चार लाख परिषदीय शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के करीब चार लाख शिक्षकों को अक्तूबर महीने का वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रयास के बावजूद बुधवार को भी शासन से वेतन की ग्रांट जारी नहीं हो सकी। त्योहार के सीजन में बेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।