बेसिक शिक्षा के वित्त एंव लेखा विभाग के कर्मी का धनराशि लेता एक वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्तगी की संस्तुति
बीएसए कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा के वित्त एंव लेखा विभाग के कर्मी का धनराशि लेता एक वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
बीएसए ने संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर नवल किशोर कपूर के बारे में स्कूली शिक्षा की महानिदेशक को रिपोर्ट भेज कर बर्खास्तगी की संस्तुति कर दी है।
