शिक्षक ने बीईओ से एरियर की मांग की तो उन्होंने उसे मानसिक रोगी बता दिया, देखे किया है पूरा मामला
प्रतापगढ़ ; रोके गए वेतन के एरियर की शिक्षक ने बीईओ से मांग की तो उन्होंने उसे मानसिक रोगी बता दिया। इतना ही नहीं, मानसिक रोग का इलाज कराने के लिए बीईओ ने बीएसए को पत्र लिखकर अवकाश स्वीकृत करने की सिफारिश भी कर दी।