फरार चल रहे नौ फर्जी शिक्षकों पर पुलिस ने 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया, फर्जी शिक्षकों में कई महिलाएं भी शामिल
इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। एसटीएफ ने नौ जुलाई को बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखा अधिकारी समेत 17 शिक्षकों व दलालों के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में दो नाम बढ़ा दिए गए।
एसटीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीन ने कोर्ट में सरेंडर व दो ने हाईकोर्ट की शरण ली है। फिलहाल नौ आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।