परिषदीय स्कूलो की रसोइयों ने बकाया मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन, मानदेय न मिलने से उनका दशहरा व दीपावली रहेगी फीकी, रसोइयो का मानदेय मात्र 15 सौ रूपये है
आजमगढ़। अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइयां महासंघ के तत्वावधान में बकाया मानदेय को रसोइयों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि जिले में परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत करीब आठ हजार से ऊपर अनुसूचित जाति/जनजाति /पिछली जाति व सामान्य जाति के गरीब असहाय पुरूष महिला रसोइयां तैनात है। उन्होने कहा कि रसोइयो का मानदेय मात्र 15 सौ रूपये है।
वही पिछले सत्र से अभी तक मानदेय नही मिला है। जिससे रसोइयो व उनके बच्चे भूखमरी के कगार पर आ गए है। उन्होने दिये गए ज्ञापन डीएम से मांग किया कि दशहरा व दीपावली को देखते हुए रसोईयो का बकाया मानदेय तत्काल एक मुश्त दिलाने की मांग की।