Varanasi: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में एल.एल.एफ. संस्था एवं शिक्षा विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन कल दिनांक 8 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 📚 के उपलक्ष में एल.एल.एफ. संस्था एवं शिक्षा विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन कल दिनांक 8 सितंबर 2021 को *प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे* तक किया जा रहा है। इस _अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस_ के अवसर पर *स्कूल से घर तक सीखना*📚 कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय *डीएम सर वाराणसी,सीडीओ सर ,बीएसए सर एवं एलएलएफ संस्था के राज्य प्रमुख* के द्वारा किया जाएगा ।
आप सभी सम्मानित 👨🎓शिक्षक साथियों से निवेदन है कि इस *वेबीनार* में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर *स्कूल से घर तक सीखना* कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें तथा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को भव्य रुप से मनाने में सहयोग प्रदान 🙏करें।
👉 *नोट-* वेबिनार में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वेबीनार में प्रतिभाग करें।👇
https://youtu.be/DQ29GdsNxNU
धन्यवाद!