Shikshamitra:- शिक्षामित्रों ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्वीटर के जरिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को शिकायत दर्ज कराया
मुंगराबादशाहपुर । प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवाहन पर शिक्षामित्रों ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को शिकायत दर्ज कराया है। मुंगराबादशाहपुर के शिक्षा मित्रों ने जौनपुर के ट्वीटर कमेटी के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के माध्यम से ट्वीटर का हैशटैग यूपी शिक्षामित्र स्थायी कब के तहत प्रदेश व केन्द्र सरकार को अपनी पीड़ा ट्वीटर के माध्यम से अवगत कराया है। शिक्षामित्रों ने सुबह छह बजे से ट्वीटर पर ट्वीट और रीट्वीट करते रहे। शाम तक लगभग दस लाख से अधिक ट्वीट किया है।