Primary Ka Mster: बेसिक शिक्षा मंत्री ने फिर किया ये ऐलान : गांवों में तैनात प्राइमरी स्कूल शिक्षकों का नगर क्षेत्र में तबादला होगा आसान, आकांक्षी जनपदो के भी शिक्षकों के होंगे ट्रांसफर:- Basic Education Minister again made this announcement: Transfer of primary school teachers posted in villages to the city area will be easy, teachers of aspirational districts will also be transferred
बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के किसी अन्य विभाग में ऐसा कैडर नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग में यह बहुत पहले से हो रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि बेसिक शिक्षा के विकास में सभी बाधाएं खत्म हों। बेसिक शिक्षा में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कैडर विभाजन की जो व्यवस्था अभी तक है उसे खत्म करने पर सरकार विचार कर रही है।

