Primary Ka Master: सरकारी प्राथमिक स्कूल में सीटें फुल, ‘नो एडमिशन’ का बोर्ड: जानिए क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक:- Seats full in government primary school, board of 'no admission': Know what the headmaster says
गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय का नाम आते ही जेहन में जर्जर भवन, उदासीन शिक्षक व अव्यवस्था का खाका चस्पा हो जाता है। लेकिन इन्हीं सरकारी स्कूलों में कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी मेहनत की बदौलत न सिर्फ उनके स्कूल कांवेंट को मात दे रहे हैं बल्कि दूसरे के लिए नजीर भी बन रहे हैं। पिपराइच ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय आराजी बसडीला में छात्रों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि प्रधानाध्यापक को स्कूल के बाहर नो एडमिशन का बोर्ड लगाना पड़ा है।

