Primary Ka Master: जीआइसी में प्रवक्ता पद की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी:- Release of admit card for the post of spokesperson in GIC
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा-2020 के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। यह परीक्षा 19 सितंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सीतापुर व वाराणसी में केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के इन 16 जिलों में दिन में 11 से एक बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा-2020 के तहत 1473 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 991 पुरुष व 482 महिलाओं के पद हैं। आयोग ने आनलाइन आवेदन 22 जनवरी तक लिए थे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा आइडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर आना होगा।