Latest Updates|Recent Posts👇

08 September 2021

Primary Ka Master: प्रदेश के 14 खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले में फेरबदल किया गया:- There was a reshuffle in the transfer of 14 block education officers of the state

Primary Ka Master: प्रदेश के 14 खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले में फेरबदल किया गया:- There was a reshuffle in the transfer of 14 block education officers of the state

पूर्व में स्थानांतरित जनपद के स्थान पर दूसरे जिले में तैनाती दी गई है। उन्हें एक सप्ताह के एक अंदर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना है।

 

15 जुलाई को किए गए तबादले में संशोधन करते हुए बीईओ रामकुमार को हरदोई ट्रांसफर किया गया है। इससे पूर्व उनका तबादला आगरा हुआ था। इसी तरह सुशील कुमार त्रिपाठी का तबादला गोरखपुर से प्रतापगढ़, पंकज कुमार मौर्य का प्रयागराज से गोरखपुर, देवेंद्र सिंह
का बांदा से कानपुर देहात, अनिल कुमार सिंह का वाराणसी से उपनिरीक्षक (उर्दू) कार्यालय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर, शिव बहादुर मौर्य आजमगढ़ से प्रतापगढ़, विनोद पांडेय शाहजहांपुर से इटावा, सीमा पांडेय जौनपुर से गोंडा, रियाज अहमद गाजीपुर से गोंडा, क्षमा शंकर पांडेय मुजफ्फनगर से वाराणसी, श्रीकृष्ण प्रेमी अमेठी से उन्नाव, अर्जुन सिंह उन्नाव से अमेठी, पूनम चौधरी बुलंदशहर से मथुरा, यशवंत सिंह का तबादला गोंडा की जगह भदोही किया गया है।

Primary Ka Master: प्रदेश के 14 खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले में फेरबदल किया गया:- There was a reshuffle in the transfer of 14 block education officers of the state Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news