जो शिक्षक, शिक्षामित्र अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए, लापरवाह शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जाए: डीएम साहब
मैनपुरी : बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षक समय से उपस्थित होकर छात्रों को शिक्षा प्रदान करें। पंजीकरण के सापेक्ष प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 75 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।