शिक्षिका द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले अनसूचित जाति बच्चों के साथ एमडीएम परोसने में बच्चों की अलग पंक्ति बनाने के आरोप में निलंबित व एफआइआर
अमेठी : संग्रामपुर के गडेरी गांव स्थिति प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ ग्राम प्रधान ने शिक्षिका पर सामाजिक भेदभाव का आरोप लगाया था।
प्रधान विनय कुमार और अभिभावकों का आरोप है कि ग्राम पंचायत गडेरी के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा में तैनात शिक्षिका कुसुम सोनी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले अनसूचित जाति बच्चों के साथ एमडीएम परोसने में बच्चों की अलग पंक्ति बनाने व उनके द्वारा सामाजिक भेदभाव किया जाता है।