Latest Updates|Recent Posts👇

27 September 2021

डी.बी.टी. का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर से न कराने के बजाय शिक्षकों से कराना गलत:सनत कुमार सिंह

 डी.बी.टी. का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर से न कराने के बजाय शिक्षकों से कराना गलत:सनत कुमार सिंह


डी.बी.टी. का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर से न कराने के बजाय शिक्षकों से कराना सरासर ग़लत है।सनत कुमार सिंह, जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया की प्रेरणा डी बी टी के जरिए बच्चों के विवरणों का फीडिंग का कार्य बीआरसी पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर या आवश्यकता पड़ने पर अस्थाई कंप्यूटर ऑपरेटर रखकर कराया जाना चाहिए जिस क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेशचंद्र शर्मा एवं महामंत्री संजय सिंह द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र देकर उक्त कार्य पर शिक्षकों को दबाव न बनाए जाने की मांग की गई है।साथ ही यदि उक्त कार्य को लेकर शिक्षकों के ऊपर कोई दबाव या कार्रवाई की जाती है तो संगठन आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होगा। शिक्षकों को बगैर संसाधन की सुविधा का लाभ दिए उन्हीं के मोबाइल से जबरन कार्य हेतु दबाव बनाया जाना किसी भी तरीके पर उचित नहीं है।                                         

 #️⃣सनत कुमार सिंह



 

डी.बी.टी. का कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर से न कराने के बजाय शिक्षकों से कराना गलत:सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news