दीवार तोड़ने के विरोध पर प्रधानाध्यापिका से अभद्रता, दबंगों ने दी मारने की धमकी
सैफई। थाना क्षेत्र के झ्िंगूपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट की चहारदीवारी कुछ युवक जबरदस्ती तोड़ रहे थे। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका के मना करने पर युवकों ने उनके साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी।
प्रधानाध्यापिका ने आशंका जताई है कि सोमवार को विद्यालय खुलेगा। ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। उन्होंने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।