शिक्षकों को ईएल का लाभ देने की मांग
वाराणसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान महासंघ ने शिक्षकों को प्रतिवर्ष मिलने वाले उपार्जित अवकाश(ईएल) का आगणन क रके मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाए। ग्रीष्माषकाश में कोविड ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को शासनादेश के क्रम में उपार्जित अवकाश, पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान, 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों का एरियर भुगतान आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की। इन सभी मांगों को लेकर बीएसए द्वारा जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।