प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को ले जा रही वैन की टक्कर ट्रक से टक्कर, सात घायल; दो गंभीर
लखनऊ से पहला क्षेत्र के जसमंडा और भगवंतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को ले जा रही वैन की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। हादसे में वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसा महमूदाबाद बिसवां मार्ग स्थित पचदेवरा गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में ड्राइवर और एक शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं वैन सवार पांच अन्य शिक्षिकाओं का प्राथमिक उपचार किया गया।