बीआरसी बछरावां के लेखाकार ने शिक्षिका को दी गंदी-गंदी गालियां, चयन वेतनमान की फाइल के बारे में पूछने पर भड़का
रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों की सूची जारी कर जहां गुरु की गरिमा का मान बढ़ाया है, वहीं उसी विभाग के एक लेखाकार ने महिला शिक्षिका को गंदी-गंद गालियां देकर विभाग को शर्मसार कर दिया है।