उत्तर प्रदेश में शिक्षक दिवस पर एक महिला शिक्षक ने अपने हेडमास्टर पर सनसनीखेज इल्जाम लगाया है
भदोहीः शिक्षक दिवस पर जहां पूरा देश एक तरफ शिक्षकों को आदर और सम्मान के साथ याद कर रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में शिक्षक दिवस पर एक महिला शिक्षक ने अपने हेडमास्टर पर सनसनीखेज इल्जाम लगाया है. भदोही के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर स्कूल की ही एक सहायक अध्यापिका ने एक महीने से छेड़खानी करने सहित लगातार उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है जिसकी तहरीर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इतवार को बताया कि प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.