खंड शिक्षाधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, चयन वेतनमान संबंधी पत्रवली पर संस्तुति के लिए मांगी थी घूस
प्रतापगढ़ : चयन वेतनमान संबंधी पत्रवली पर संस्तुति के लिए घूस लेते समय सदर विकासखंड के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) रामशंकर पुरी को शुक्रवार दोपहर यहां रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की प्रयागराज यूनिट ने यह गिरफ्तारी आवास पर की।