Latest Updates|Recent Posts👇

16 September 2021

68500 शिक्षक भर्ती का मामला: जिला आवंटन माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट एप्लीकेशन दाखिल, जाने पूरा मामला

 68500 शिक्षक भर्ती का मामला: जिला आवंटन माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट एप्लीकेशन दाखिल, जाने पूरा मामला


प्रिय 68500 शिक्षक साथियों नमस्कार🙏

प्रत्येक स्तर पर आपकी *बादल मलिक* & टीम जिला आवंटन हेतु प्रयासरत है।

🏹इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए,

🥇आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट एप्लीकेशन दाखिल कर दी गई है।।

🏆उद्देश्य एकमात्र दोबारा सही जिला आवंटन।।

🎤शासन/विभाग चाहता है कि नए सत्र से इस कार्य को करें। आज हमारी बात उच्च अधिकारियों से हुई जिसमें उन्होंने पूर्णतया आश्वस्त किया कि हम इस आदेश का अनुपालन करेंगे किंतु नए सत्र से करने के सरकार द्वारा उनको आदेश प्राप्त हुए हैं।

अंतिम निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री जी का होगा।

📲इस संबंध में भी हम लगातार वार्ता कर रहे हैं जिससे 2 महीने का समय यथावत रहे और तीसरे महीने सभी का आवंटन हो जाए फिर भी जैसी भी स्थिति होगी अवगत कराएंगे।

तथा आवश्यक कार्यवाही टीम द्वारा करी जाएगी ।

✈️टीम प्रत्येक स्तर से प्रयासरत है।।⛵️सभी को धैर्य रखने की आवश्यकता है।

🚧जो लोग डबल बेंच के आदेश से वंचित रह गए हैं उनके बारे में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं से विचार विमर्श करने के उपरांत बताया जाएगा।

 उनको संयम रखना चाहिए।

 ✍शासन चाहेगा तभी यह काम होगा इसके लिए हम प्रयासरत है।।Single Bench judgement Contempt के बाद भी हम आवंटन से एक कदम दूर थे लेकिन किस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई उससे आप भली-भांति परिचित हैं।

महत्वपूर्ण:-आर्डर आने का मतलब आवंटन नहीं होता, ऐसा आर्डर 2 साल पहले भी आ चुका है।

अति महत्वपूर्ण:_ शासन चाहेगा तभी यह काम होगा इसके लिए हम प्रयासरत है।।

🤝आप टीम का साथ देंगे तब भी,

 नहीं देंगे तब भी,क्योंकि यह कार्य हम दिल से कर रहे है।अब भी नही समझे तो बहुत देर हो चुकी होगी।

 📌आप सभी के आवंटन के लिए प्रयास अंत तक करेंगे, मंजिल मिलने तक करेंगे।।




68500 शिक्षक भर्ती का मामला: जिला आवंटन माननीय सर्वोच्च न्यायालय/ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट एप्लीकेशन दाखिल, जाने पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news