Latest Updates|Recent Posts👇

12 September 2021

सों-सौ रुपये जुटा दो शिक्षकों के परिवार को दिए 38 लाख, कोरोना में जान गंवाने वाले वाराणसी के दो शिक्षक परिवारों की सहायता की

 सों-सौ रुपये जुटा दो शिक्षकों के परिवार को दिए 38 लाख, कोरोना में जान गंवाने वाले वाराणसी के दो शिक्षक परिवारों की सहायता की


वाराणसी। प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों का समूह टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) अपने दिवंगत शिक्षक साथियों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद कर रहा है। वह भी मात्र 100-100 रुपये के सहयोग राशि के बूते।



टीम ने वाराणसी के शिक्षक सुनील चक्रवाल व संतोष सिंह को 38 लाख रुपये की मदद की है। अब तक टीएससीटी की ओर से कोरोना में जान गंवाने वाले वाराणसी के दो शिक्षक परिवारों की सहायता की एक साल में पूर्वांचल के सात शिक्षकों के परिजनों को 1.27 करोड़ की मदद मिल चुकी है। टीम में प्रदेश के करीब 50 हजार शिक्षक शामिल हैं।


सों-सौ रुपये जुटा दो शिक्षकों के परिवार को दिए 38 लाख, कोरोना में जान गंवाने वाले वाराणसी के दो शिक्षक परिवारों की सहायता की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news