14 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीयमांगों को लेकर शिक्षकों ने बनायी योजना: सनत कुमार सिंह नेतृत्व में
14 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीयमांगों को लेकर शिक्षकों ने बनायी योजना*-। - *शिक्षक समस्याओं व 14 सितंबर को सभी बी0आर0सी0 केंद्रों पर धरने को लेकर सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंण्डल बेसिक शिक्षक अधिकारी राकेश सिंह से मिला। सनत कुमार सिंह ने मांग की ऐसे शिक्षक जो कैन्सर इत्यादि गंम्भीर बीमारी से ग्रसित व गर्भवती महिलायें जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है, उनका अगस्त माह का वेतन रोक दिये जाने से घोर संकट उत्पन्न हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा लेखाधिकारी अनूप मिश्रा से तुरन्त वार्ता कर अतिशीघ्र वेतन देने का आश्वासन दिया गया। चिरईगांव के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी ने 14 सितंबर को धरना के चलते आकलन परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग की, जिसपर आश्वासन मिला कि फिलहाल आकलन परीक्षा स्थगित रहेगा। 14 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी विकास क्षेत्रों के बी0आर0सी0 पर आयोजित धरना व प्रदर्शन की सूचना का ज्ञापन सौपा गया। सनत कुमार सिंह सहित ज्योतिभूषण त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, अनूप सिंह, पारथेश्वर पाण्डेय, अमरजीत यादव आदि प्रतिनिधि मंण्डल में शामिल रहें। शिक्षक प्रतिनिधयों ने अपील की है कि 14 सितंबर को सभी बी0आर0सी0 केंद्रों पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 की मांगों को लेकर के सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक, आंगनवाडी व रसौइया, भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल हों*।
*#️⃣ सनतकुमार सिंह*