Shikshamitra: शिक्षामित्रों को अभी तक नहीं मिला मानदेय, त्योहार रहेगा फीका:- Shikshamitras have not yet received honorarium, the festival will fade
बिन पैसे कैसे कमाएं रक्षाबंधन व मोहर्रम का त्योहार. अगर खंड शिक्षा अधिकारी चाहते तो सभी शिक्षामित्रों की उपस्थिति का बिल समय से बना कर सर्व शिक्षा अभियान के वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यकाल के लिए भेजते तथा कार्यालय के लिए भेजते जिसमें शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान हो सकता और वह भी त्योहार मना सके लेकिन ऐसा नहीं हो पाया बिना पैसे के शिक्षामित्रों का त्योहार फीका रहेगा

