Primary Ka Master: सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों से सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग के सम्बन्ध में सूचना / विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में:- Regarding providing information/details regarding the Primary Division affiliated to Aided Junior High Schools.
महोदय,
उपर्युक्त विषयक सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों से सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग के सम्बन्ध में सूचना / विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में है। उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने जनपद में संचालित सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों से सम्बद्ध अनुदानित प्राइमरी प्रभाग के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप संलग्नकर इस आशय से प्रेषित है कि वांछित सूचना / विवरण निर्धारित प्रारूप पर भरकर साक्ष्यों सहित दिनांक 19.08.2021 तक प्रत्येक दशा में इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।




