Latest Updates|Recent Posts👇

29 August 2021

Primary ka master: Manav Sampada Portal पर ऑनलाइन अवकाश हेतु संलग्न किए जाने वाले प्रपत्र एवं प्रपत्र के संलग्नको का विवरण के संबंध में, देखे और छुट्टी लेते वक्त एैसा करे

 Primary ka master: Manav Sampada Portal पर ऑनलाइन अवकाश हेतु संलग्न किए जाने वाले प्रपत्र एवं प्रपत्र के संलग्नको का विवरण के संबंध में, देखे और छुट्टी लेते वक्त एैसा करे


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपरोक्तत पत्र में अवगत कराया है।

कि शासन/ उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्यालयों/ विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को उनके द्वारा लिए जाने वाले अवकाश की स्वीकृति मानव संपदा पोर्टल( ऑनलाइन प्रणाली) के माध्यम से समय अंतर्गत की जा रही है। ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत के समय यह देखने में पाया गया है कि कतिपय शिक्षक/ शिक्षिका कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन अवकाश प्रेषण में अवकाश से संबंधित समस्त आवश्यक पत्रजात संलग्न नहीं किए जा रहे हैं।

जिससे उनके द्वारा लिए जाने वाले अवकाश की नियमानुसार स्वीकृत नहीं हो पा रही है।


 

Primary ka master: Manav Sampada Portal पर ऑनलाइन अवकाश हेतु संलग्न किए जाने वाले प्रपत्र एवं प्रपत्र के संलग्नको का विवरण के संबंध में, देखे और छुट्टी लेते वक्त एैसा करे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news