Primary Ka Master: वाह री बेरोजगारी, बेटियों की रात भारी: नौकरी की मांग को लेकर 2 दिन से पानी की टंकी पर चढ़े 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
रात करीब 11 बजे थे, बारिश के बीच पानी की टंकी पर चढ़ी शिखा पाल रोते हुए कहती जा रही थी कि हम बेटियां हैं, उपद्रवी नहीं। टंकी के ठीक नीचे झाड़ियों के बीच लेटी निधि तिवारी और रेखा त्यागी ने कहा कि हम महज मांग कर रहे हैं, कोई नुकसान नहीं। हम लड़कियां हैं, प्राकृतिक क्रिया को रोका नहीं जा सकता। कम से कम उस पर तो पाबंदी न लगाएं।
निशातगंज शिक्षा निदेशालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 69 हजार भर्ती के अभ्यर्थी रात में टंकी के नीचे सोते हुए अपनी मांगों को लेकर निशातगंज शिक्षा निदेशालय परिसर में गुरुवार को भी पानी टंकी पर डटे रहे 69 हजार भर्ती के अभ्यर्थी



