Latest Updates|Recent Posts👇

26 August 2021

मानव संपदा पोर्टल बनी आफ़त, आकस्मिक अवकाश(CL) लेने में हो रही बड़ी दिक्कत

मानव संपदा पोर्टल बनी आफ़त, आकस्मिक अवकाश(CL) लेने में हो रही बड़ी दिक्कत


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयो में शिक्षक शिक्षिकाओ के लिए मानव सम्पदा पोर्टल सिर दर्द बन गया है,, आये दिन इसका खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड़ रहा है,,
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा Ehrms से ऑनलाइन छुट्टी लेना आवश्यक कर दिया गया है,,
दूसरी तरफ जब भी आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी लेने की कोसिस की जाती है, विभाग की वेबसाइट साथ छोड़ देती है,,या तो error या स्पीड श्लो की समस्या दिखने लगती है,,पेज उपलब्ध नही है,,जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लगातार,,,
कश्मकश खड़ी हो जाती है,, अगर किसी भी अध्यापक को अतिआवश्यक कार्य से छुट्टी की जरूरत होती है तो छुट्टी कैसे ली जाय क्योंकि अब ऑफलाइन छुट्टी मान्य नही है,,और निरीक्षण के समय ऑफलाइन छुट्टी पर शिक्षक और हेड के खिलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है,,

 


इस दशा में विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश नही दिया गया है,,की अध्यापक उक्त समय मे किस प्रकार से छुट्टी ले।।

विभाग से आग्रह है कि विकल्प के तौर पर अगर ऑनलाइन छुट्टी न जाये तो,, टैक्स मैसेज जैसे एक व्यवस्था होनी चाहिए,, जिससे छुट्टी ली जा सके,परेसानी/कार्रवाई से बचा जा सके,,
*👉शिक्षक हितार्थ इस संबंध में  संघ और  सभी शिक्षक संगठनों को ध्यान देना चाहिए,,*

   *📝अशोक द्विवेदी*
*वि.ख. कोरांव प्रयागराज*

मानव संपदा पोर्टल बनी आफ़त, आकस्मिक अवकाश(CL) लेने में हो रही बड़ी दिक्कत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news