Latest Updates|Recent Posts👇

06 August 2021

मिड-डे मील के साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जाएगा, शिक्षा मंत्रालय ने की तैयारी:- Breakfast will also be given along with mid-day meal, the education ministry has prepared

मिड-डे मील के साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जाएगा, शिक्षा मंत्रालय ने की तैयारी:- Breakfast will also be given along with mid-day meal, the education ministry has prepared

अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सरकार अब स्कूली बच्चों की सेहत का भी पूरा ख्याल रखेगी। इसकी तैयारी तेजी से शुरू हो गई है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड तैयार होगा। साथ ही उन्हें मिड-डे मील के साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जाएगा। अभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ मिड-डे मील ही दिया जाता है। हालांकि सुबह का नाश्ता देने की शुरुआत अभी ऐसे जिलों से की जाएगी जो कुपोषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

 



शिक्षा मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें तो हेल्थ कार्ड और नाश्ते की योजना के साथ मिड-डे मील की स्कीम को विस्तार देने की भी तैयारी है। अब इसके दायरे में प्री-प्राइमरी या बाल वाटिका भी होगी। अभी इस पूरी स्कीम के दायरे में पहली से आठवीं तक के ही बच्चे शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रलय ने इन सभी को तेजी से लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। जिसकी जल्द ही घोषणा भी हो सकती है। हेल्थ कार्ड में बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी के साथ टीकाकरण का भी पूरा ब्यौरा रहेगा।

करीब 12 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ

स्कूली बच्चों को मिड-डे मील के साथ यदि सुबह का नाश्ता देने की योजना शुरू होती है, तो इसका लाभ देश के करीब 12 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा। हालांकि इसकी शुरुआत अभी सिर्फ कुपोषण से प्रभावित जिलों से ही करने की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मौजूदा समय में कुपोषण से प्रभावित करीब 113 जिले है। इनमें से ज्यादातर आदिवासी क्षेत्रों के है। वैसे भी केंद्र सरकार ने कुपोषण से प्रभावित इन सभी जिलों को वर्ष 2022 तक इससे मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

’>>कुपोषण प्रभावित जिलों से इसे जल्द शुरू करने का हो सकता एलान

’>>मिड-डे स्कीम के तहत प्री-प्राइमरी के बच्चे को भी मिलेगा खाना

मिड-डे मील के साथ सुबह का नाश्ता भी दिया जाएगा, शिक्षा मंत्रालय ने की तैयारी:- Breakfast will also be given along with mid-day meal, the education ministry has prepared Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news