बैंक, कोटेदार और पंचायत प्रतिनिधियों के हिस्से का काम शिक्षकों से लिया जा रहा, शिक्षा विभाग में हर दिन आने वाले शासनादेशों ने शिक्षकों को चाभी से घूमने वाला खिलौना बना दिया
बैंक, कोटेदार और पंचायत प्रतिनिधियों के हिस्से का काम शिक्षकों से लिया जा रहा है। बच्चों के खाते खुलवाना और मेंटेन करना, कोटे की पर्ची बनाना और सत्यापन करना, साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज, गांवों में निःशुल्क प्रेरणा साथी तैयार करना और मोहल्ला क्लास चलाना शिक्षकों की दिनचर्या में शामिल हो गया है।

