बच्चों की आनलाइन पढ़ाई का दौर शुरू तो हुआ पर साइबर क्राइम भी बढ़ा, आठवीं में पढ़ने वाला छात्र अपनेही क्लास की छात्रा को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
कोरोना काल में बच्चों की आनलाइन पढ़ाई का दौर शुरू हुआ। अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यह नया अनुभव था। बच्चों को आनलाइन पढऩे के लिए किसी ने उन्हें मोबाइल फोन दिया तो किसी ने कंप्यूटर। नतीजा, बच्चे औसत से ज्यादा समय मोबाइल फोन पर बिताने लगे और जाने अनजाने में साइबर अपराध भी करने लगे।

