बलिया:- मोहर्रम के अवकाश को लेकर बने सस्पेंस को बीएसए ने समाप्त कर दिया, जाने अवकाश को लेकर बीएसए ने किया कहा
बीएसए ने बताया कि पहले मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त को घोषित था, लेकिन चंद्रदर्शन के अनुसार 20 अगस्त को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा। इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी स्कूलों में मोहर्रम का अवकाश 20 को रहेगा।

