बरेली:- बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस घोषित कर दिया, लेटर इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल, दी सफाई बोले- मुख्यालय से जारी हुआ था पत्र
बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम जारी करते हुए बड़ी चूक कर दी। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस घोषित कर दिया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के आयोजनों के लिए ये लेटर जल्द ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वायरल लेटर के बारे में कहा कि ये राज्य मुख्यालय से जारी हुआ था। इसका स्थानीय विभाग के अधिकारियों से कोई लेना-देना नहीं है।

