Latest Updates|Recent Posts👇

24 August 2021

*समस्त BEO, DC, SRG, ARP, शिक्षक संकुल/HM, AT, SM, PTI,* कृपया ध्यान दे

*समस्त BEO, DC, SRG, ARP, शिक्षक संकुल/HM, AT, SM, PTI,* कृपया ध्यान दे

*वाराणसी*

आप अवगत है कि दिनांक 24 अगस्त 2021 से शासन के निर्देश के क्रम में *विद्यालयों का संचालन प्रारंभ* किया जा रहा है। covid-19 के दृष्टिगत निम्न दिशानिर्देश के अनुसार विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करें–
● परिषदीय विद्यालयों के समस्त स्टाॅफ *कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवा लें*।
● विद्यालय में *सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन* करें।
● *कोविड प्रोटोकॉल* को  अनिवार्य रूप से विद्यालय में लागू करें।
● अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय *दो पालियों में विद्यालय का संचालन करें*।
● विद्यालय में अनिवार्य रूप से *साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन* की व्यवस्था करें।
● मध्याह्न भोजन तैयार करने से पूर्व रसोइयों को साफ सफाई रखने हेतु एवं  इस संबंध में दिए गए विभागीय निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित करें।
● ग्राम प्रधान से अनिवार्य रूप से संपर्क स्थापित कर साफ-सफाई/ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराएं।
● विद्यालय परिसर में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना होने दें। बच्चों को पर्याप्त दूरी पर बैठायें।
● प्रत्येक बच्चा और स्टाॅफ अनिवार्य रूप से अपने मुंह पर *मास्क* लगाएं।
● किसी भी प्रकार की *आपात स्थिति* होने पर अपने ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें।
● *विस्तृत दिशानिर्देश संलग्न है।*

*आज्ञा से*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*
 *वाराणसी।* 



*समस्त BEO, DC, SRG, ARP, शिक्षक संकुल/HM, AT, SM, PTI,* कृपया ध्यान दे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news