अंतर्जनपदीय तबादले न होने की वजह से जनपद में 40 प्रतिशत से अधिक शिक्षक प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर दूर स्कूल जाने को विवश हैं
बलरामपुर।
अब परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ब्लॉक स्तरीय तबादले का अवसर मिलेगा। करीब पांच साल बाद जिले के भीतर शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा, जिसकी काफी समय से शिक्षकों को प्रतीक्षा थी।
विभागीय सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण की सूची तैयार करते समय स्कूल में शिक्षकों की संख्या एवं दूरी पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्थानांतरण के बाद किसी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक न हो और कहीं एकदम से कम भी न हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश शासन ने दिया है।