Latest Updates|Recent Posts👇

19 July 2021

Primary Ka Master:- PRERNA ADHAAR DBT APP: समस्त BSA, BEO एवं D.C. ध्यान दे पोर्टल पर प्रामाणिक छात्र संख्या सूचना की फीडिंग के लिए अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प लांच, क्लिक कर करें डाउनलोड

Primary Ka Master:- PRERNA ADHAAR DBT APP: समस्त BSA, BEO एवं D.C. ध्यान दे पोर्टल पर प्रामाणिक छात्र संख्या सूचना की फीडिंग के लिए अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प लांच, क्लिक कर करें डाउनलोड

👉राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: 1503, दिनांक:09.07.2021 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार कक्षा-01 से 08 तक की प्रामाणिक छात्र संख्या (रजिस्टर से प्रमाणित कर )उपलब्ध कराने  के निर्देश दिए गए थे।
👉पोर्टल पर उक्त सूचना की फीडिंग के दौरान आने वाली सर्वर संबंधी समस्याओं को देखते हुए, अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प विकसित किया गया है जो संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।

 


👉STUDENT COUNT MOBILE AAP DOWNLOAD

👉इस एप्प का उपयोग मात्र अध्यापकों/प्रधानाध्यापकों द्वारा पोर्टल हेतु रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से किया जा सकता है। BEO अपने मोबाईल नंबर से इस एप्प पर लॉगिन नहीं कर सकते हैं।


प्रक्रिया इस प्रकार है :- (1) प्रधानाध्यापक इस एप्प  को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करेंगे -> (2) अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालेंगे -> (3) रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP डालेंगे -> (4) अपना व्यक्तिगत PIN बनाएंगे -> (5) PIN के माध्यम से लॉगिन कर सूचनाएं फ़ीड करेंगे।     
👉इस एप्प का उपयोग कर बहुत आसानी से और बहुत काम समय में प्रधानाध्यापकों द्वारा सूचनाएं फ़ीड की जा सकती है। छात्र उपस्थिति पंजिका का pdf भी आसानी से अपलोड हो रहा है।
👉जो प्रधानाध्यापक पोर्टल के माध्यम से अपनी सूचनाएं फ़ीड कर चुके हैं और पीडीएफ़ भी अपलोड कर चुके हैं, वे अपनी सूचनाओं को तो इस एप्प के माध्यम से देख सकते हैं, किन्तु उनका पीडीएफ़ नहीं दिखेगा।
👉BEO को उनके प्रेरणा पोर्टल के लॉगिन पर ब्लॉक के सभी विद्यालयों की सूचना एवं पीडीएफ़ दिखेगा।
👉प्रधानाध्यापक द्वारा फ़ीड की गई सूचनाएं एवं अपलोड किया गया पीडीएफ़ final save करने के उपरांत उनके द्वारा edit नहीं किया जा सकेगा।
👉किसी प्रकार की त्रुटि के संशोधन की आवश्यकता होने पर BEO के लॉगिन से उस विद्यालय के डाटा  को रिजेक्ट किया जाना होगा, उसके बाद प्रधानाध्यापक उसे संशोधित कर पुनः final  save  करेंगे।

कृपया उपर्युक्त प्रक्रिया से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत कराते  हुए दिनांक 19.07.2021 तक त्रुटि-रहित शत-प्रतिशत डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

👉प्रेरणा DBT मोबाइल एप डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें 

Primary Ka Master:- PRERNA ADHAAR DBT APP: समस्त BSA, BEO एवं D.C. ध्यान दे पोर्टल पर प्रामाणिक छात्र संख्या सूचना की फीडिंग के लिए अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प लांच, क्लिक कर करें डाउनलोड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news