Latest Updates|Recent Posts👇

29 July 2021

आधार नंबरों में गड़बड़ी, मिसमैच होना बना सिरदर्द, प्रधानाध्यापको और शिक्षक हो रहे परेशान

 आधार नंबरों में गड़बड़ी, मिसमैच होना बना सिरदर्द, प्रधानाध्यापको और शिक्षक हो रहे परेशान

शिक्षकों के सामने एक नहीं तमाम मुसीबतें मुंह खोले खड़ी हैं। मोबाइल के जरिए फीडिंग करना ही बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ बच्चों का डाटा मिसमैच होना भी सिरदर्द बनता जारहा। मजबूरी में शिक्षक डाटा में  गड़बड़ी वाले बच्चों कां नाम कागज पर नोट कर रहे हैं। जिससे बाद में मार्गदर्शन को मांगा जा सकें। 


 

बार बार बीआरसी जाना पड़ रहा है। बार बार डाटा लेने व देने बीआरसी शिक्षको को लेकर जाना पड़ रहा है। जिसे कम्प्यूटर व मोबाईल नही आता है वेा तो सबसे ज्यादा पेरशान है।

आधार नंबरों में गड़बड़ी, मिसमैच होना बना सिरदर्द, प्रधानाध्यापको और शिक्षक हो रहे परेशान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news