2012 के 72825 शिक्षक भर्ती के नए विज्ञापन मामले की सुनवाई आज, पढें विस्तृत:- Hearing of the new advertisement case of 72825 teacher recruitment of 2012, read detailed
परिषदीय विद्यालयों में 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में हुई 72825 टीईटी शिक्षकों के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसमें कोर्ट ने कहा जो लोग नियुक्ति लेकर काम कर रहे हैं वे काम करते रहेंगे लेकिन जो नई भर्ती होगी उसके लिए कोर्ट दिशानिर्देश जारी करेगा।
ये हैं अभ्यर्थियों की मांगे
●सुप्रीम कोर्ट से बहाल 15वें संशोधन पर आधारित 7 दिसंबर 12 के विज्ञापन पर रुकी भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
●सुप्रीम कोर्ट के अंतिम लिबर्टी देने जैसे आदेश 25 जुलाई 2017 का पूर्णत: पालन हो।
● ओवर एज हो चुके अभ्यर्थियों को अब किसी भी भर्ती में नहीं मिल सकेगा मौका इसलिए नियुक्ति देकर न्याय दें।
●10 वर्षों से पीड़ित बीएड टेट 2011 अध्यापक पात्रता (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो।