Latest Updates|Recent Posts👇

03 June 2021

Primary ka Master: आठ जिलों के बाद जल्द ही प्रदेश भर में NGO से पढ़वाने का बन रहा शगूफा

 Primary ka Master: आठ जिलों के बाद जल्द ही प्रदेश भर में NGO से पढ़वाने का बन रहा शगूफा


प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा परिषद के 45 हजार से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में गैर सरकारी संगठन ( एनजीओ ) से पढ़वाने की भूमिका बनने लगी है ।

फरवरी से अप्रैल 2021 तक प्रदेश के
8 जनपदों
1-  बलरामपुर
2-  बहराइच
3-  श्रावस्ती
4-  सिद्धार्थनगर
5-  सोनभद्र
6-  चंदौली
7-  फतेहपुर
8-  चित्रकूट में
कन्वीजीनियस संस्था ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्र - छात्राओं के लिए व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन और उपचारात्मक अध्ययन मंच नाम से
कार्यक्रम संचालित किया ।

संस्था ने छात्रों को व्हाट्सएप से जोड़कर साप्ताहिक मूल्यांकन के जरिए उनका शैक्षणिक आकलन किया तथा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत शिक्षण के माध्यम से जिस भी विषय में समस्या आ रही थी , उस विषय पर विशेष ध्यान देकर शिक्षण प्रदान किया । 



महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंदने 24 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया है कि इस संस्था ने प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम संचालित करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया है ।

प्रस्ताव के अनुसार संस्था से समझौता करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन से अनुरोध किया है ।


Primary ka Master: आठ जिलों के बाद जल्द ही प्रदेश भर में NGO से पढ़वाने का बन रहा शगूफा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news