Latest Updates|Recent Posts👇

19 June 2021

Primary Ka Master: ग्रीष्मावकाश छल है EL इसका हल है, Basic need for basic teachers

Primary Ka Master: ग्रीष्मावकाश छल है EL इसका हल है, Basic need for basic teachers



        मित्रो  समस्त विभागों में कर्मचारियों को अनेक प्रकार के अवकाश  देय हैं।उनमें से ज्यादातर बेसिक में भी लागू है। लेकिन एक अवकाश है जो बेसिक में नही दिया जाता, वह है EL

बेसिक में ELके बदले  जबरिया ग्रीष्मावकाश दिया जाता है ,जो पहले 48 दिन का था , जिसे 48×5/8 में विभाजित किया जाय तो 30 दिन आता है। जिसे बाद में 40 दिन किया गया। अब EL के बदले थोपे गए इस जबरिया अवकाश से कई समस्याएं ऐसी है  जिनका निदान बिना EL के नही किया जाना चाहिए।


1-  बेसिक में ccl और मातृत्व अवकाश तो मिलता है लेकिन विवाह करना है तो जून में ही किया जा सकता है।

2- किसी इकलौते अध्यापक के माता पिता का देहांत हो जाता है तो परंपरानुसार  तेरहवीं तक का समस्त क्रियाकलाप इसी 14 cl में ही करने होते है।

3- अध्यापक खुद बीमार हुआ तो मेडिकल है, लेकिन पति /पत्नी बीमार हुए तो इलाज इसी 14 दिन के cl में कराना है।

4--बच्चों की शादी  जून में ही सम्भव है।

5- वर्तमान में एक जनपद के निवासी प्रदेश में कही भी नौकरी कर रहा है। अब मान लिजिये कोई अध्यापक 400 किलोमीटर दूर रहकर नौकरी करता है। और उसे घर जाना हुआ तो रविवार के साथ उसके आगे पीछे के 2 दिवस वह cl लेता है , जिसमे एक दिन उसका जाने में एक दिन आने में व्यय होगा। मतलब मात्र  एक दिन घर पर रह सकता है।

6- विगत कुछ वर्षों से जून के अवकाश में भी कई ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य अध्यापको से लिये जाने का चलन जरूरत से ज्यादा अवश्यकता के नाम पर फैशन बनता जा रहा है।


🤔 अब प्रश्न यह है कि क्या वर्तमान में उपरोक्त समस्याएं नही आ रही है?🤔

ऐसे में यदि संवेदनापूर्ण नजरिये से देखा  तो उपरोक्त का निदान यही है कि  जबरिया थोपे गए ग्रीष्मावकाश के बदले अध्यापको को भी EL दिया जाना चाहिए।

👇 छुट्टियों पर एक नज़र -👇

🔴  केन्द्र सरकार
12 cl, 52 शनिश्चर ,52 इतवार
उस पर एलटीसी, el भरमार..

🟢 राज्य सरकार
12cl, 12 सेकेंड सैटरडे, 52 इतवार
उस पर el की भरमार..

🟡 बैंक कर्मी
12cl, 24 शनिश्चर, 52 इतवार
एल टी सी , ई एल अपार


⚫ बेसिक शिक्षक

El नाम पर ग्रीष्म अवकाश खेल
उसमे Blo , प्रशासनिक कार्य, चुनाव, ट्रेनिग, ई पाठशाला की रेल...

छुट्टी नही किसी शनिवार
पोलियो, blo खाये 26 रविवार

15 अगस्त,26 जनवरी ,2 अक्टूबर है राष्ट्रीय त्योहार
महापुरुष जयंती विद्यालय खोल बताना संस्कार

कब करें शादी, तेरहवीं और शिष्टाचार
केवल 14 छुट्टी में आखिर कैसे हो साल भर पार?

अब तो सुन लो हे सरकार ..
आखिर क्यों शिक्षक पे ही सब अत्याचार?


🙏👏🚩


अगले  सोमवार  हम  फिर   जगायेंगे !!
 "#ग्रीष्मावकाश छल है EL इसका हल है " के नाम पर !!


✊ 21 जून 2021
✊ 11 बजे प्रातः




स्वतः स्फूर्त शिक्षक
शोसल​ मिडिया से पोस्ट


Primary Ka Master: ग्रीष्मावकाश छल है EL इसका हल है, Basic need for basic teachers Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news