Latest Updates|Recent Posts👇

28 June 2021

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल और मिलकर स्थानांतरण, पदोन्नति एवं अन्य लंबित मांगों पर दिया ज्ञापन, समस्याओं के शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

 बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल और मिलकर स्थानांतरण, पदोन्नति एवं अन्य लंबित मांगों पर दिया ज्ञापन, समस्याओं के शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

लखनऊ। 28 जून। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी से मिला व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की।
कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी ने आकांक्षी जनपदों से भी शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण करने व तकनीकी त्रुटि से अंतरजनपदीय स्थानान्तरण से वंचित शिक्षकों को भी स्थानान्तरण का लाभ देने की मांग की गयी|  बेसिक शिक्षा मंत्री ने अवगत कराया कि आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानातंरण हेतु प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है, जो शीघ्र ही पारित हो जायेगा। प्रदेशीय संयुक्त मंत्री शशांक पाण्डेय ने पेंशन के सम्बन्ध में  केंद्र सरकार के मेमोरेण्डम दिनाँक 5 मार्च 2008, 17 फरवरी 2020, 25 जून 2020 तथा 31 मार्च 2021 की भांति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी मेमोरेण्डम जारी करने की मांग रखी गयी जिस पर आश्वासन दिया गया कि केंद्र की तरह राज्य में भी पेंशन मेमोरेंडम लागू किया जायेगा।
 प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने जनपद के अंदर शिक्षकों के स्थानान्तरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी जिस पर बताया गया कि जनपदीय स्थान्तरण हेतु नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया गया है और जल्द ही स्थानान्तरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करके प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति व कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक विद्यालयों के चार्ज विहीन प्रधानाध्यापकों को अन्य विद्यालयों में पदस्थापित करने की मांग रखी जिस पर आश्वासन दिया गया कि पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराई जाएगी। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने 1 अप्रैल 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को भी सामूहिक बीमा योजना में शामिल करने व बीमा कवर 20 लाख रुपये करने एवं दुर्घटना के कारण मृत्यु की स्थिति में 40 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने, शिक्षकों से प्रीमियम लेकर 'स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा' प्रारम्भ करने, की मांग रखी जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि  सामूहिक बीमा योजना व हेल्थ बीमा हेतु बीमा कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है, कंपनियों से करार होने पर मांग पूरी कर दी जाएगी|  प्रतिनिधिमंडल द्वारा एच0आर0ए0 सम्बन्धी शासनादेश में संशोधन कर नगर क्षेत्र जालौन का एच0आर0ए0 बहाल करने की मांग रखी गयी जिस पर आश्वासन दिया गया कि नगर क्षेत्र जालौन के एच०आर०ए० की विसंगति के सम्बन्ध में वित्त विभाग को पत्र लिखकर संशोधित आदेश निर्गत कराया जायेगा। कतिपय जनपदों में दिनांक 01-01-1993 से 11-08-1997 के मध्य नियुक्त हुए सी0पी0एड0 योग्यताधारी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन भुगतान न करने की शिकायत की गयी जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी जाँच कराइ जाएगी व भुगतान हेतु आदेश निर्गत कराया जायेगा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने पदोन्नत अध्यापकों को पदोन्नति तिथि से 17140/18150 का लाभ केंद्र की भांति पदोन्नति तिथि से प्रदान करने, सेवानिवृत्त ग्रेच्युटी व डेथ ग्रेच्युटी की विसंगतियों को दूर कर समान रूप से ग्रेच्युटी प्रदान करने, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में कोविड-19 के संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षकों को बिना शर्त अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने, कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कोरोना वारियर्स घोषित करने एवं अवकाश के दिनों में कार्य लेने पर उपार्जित अवकाश प्रदान करने, चयन/प्रोन्नत वेतनमान हेतु अर्हकारी सेवा पूर्ण होने पर मानव  सम्पदा पोर्टल पर आवेदन लेकर तत्काल चयन वेतनमान प्रदान करने, मान्यता प्राप्त व विवाद रहित शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों को 30 दिन का विशेष अवकाश प्रदान करने, विद्यालयों में शिक्षण कार्य में एन0जी0ओ0 के प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगाने, अंतरजनपदीय स्थानान्तरित शिक्षकों की पदावनति के कारण उतपन्न वेतन विसंगति को दूर करने, प्रत्येक विद्यालय में चौकीदार की शीघ्र नियुक्ति करने, दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को विशेष भत्ता दिए जाने, विभागीय प्रदर्शन के लिए केवल शिक्षकों को ही जिम्मेदार न मानते हुए एकतरफा कार्यवाही न करने व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदार माने जाने आदि मांगें भी की गयीं जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा अधिकांश मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया|
      प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय अध्यक्ष अजीत सिंह, प्रदेशीय कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह, प्रदेशीय संयुक्त मंत्री शशांक पाण्डेय मौजूद रहे।









 

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल और मिलकर स्थानांतरण, पदोन्नति एवं अन्य लंबित मांगों पर दिया ज्ञापन, समस्याओं के शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news