Latest Updates|Recent Posts👇

05 June 2021

सभी ARPs, SRGs,BEOs, BSAs एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें- बच्चे घर पर शिक्षण कार्य में संलग्न रहें , इस हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण दिनांक 04 जून 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।

 सभी ARPs, SRGs,BEOs, BSAs एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें- बच्चे घर पर शिक्षण कार्य में संलग्न रहें , इस हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण दिनांक 04 जून 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। 


चतुर्थ चरण में निम्नवत गतिविधियां संचालित की जाएंगी-

✏️ प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से क्विज़ में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराना ।

✏️ प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार व्हाट्सएप्प के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण ।

✏️ प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रेरणा साथी (वॉलंटियर्स) चिन्हित किये जायेंगे , जिनके माध्यम से   ई-पाठशाला की गतिविधियों को  गति प्रदान करना ।

✏️ दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट को देखने के लिए बच्चों को प्रेरित करना । (समय प्रतिदिन प्रातः9बजे से 1 बजे तक)


 अतः निर्देशित किया जाता है कि मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला (फेज-4) के सफल संचालन हेतु जनपदस्तर पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए संलग्न दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

आज्ञा से,

 महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश





 

सभी ARPs, SRGs,BEOs, BSAs एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें- बच्चे घर पर शिक्षण कार्य में संलग्न रहें , इस हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का चतुर्थ चरण दिनांक 04 जून 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news