Latest Updates|Recent Posts👇

04 June 2021

कोरोना त्रासदी के दौर में मृतक शिक्षकों की संख्या को शासन ने स्वीकारा:सनत कुमार सिंह

 कोरोना त्रासदी के दौर में मृतक शिक्षकों की संख्या को शासन ने स्वीकारा:सनत कुमार सिंह 

*वाराणसी। 

सनतकुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया कि कोरोना त्रासदी के दौर में दिवंगत 1621 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की सूची प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेशचन्द्र शर्मा द्वारा पूर्व में शासन को सौंपी गई। तदुपरांत पहले तो सरकार द्वारा मात्र 03 शिक्षकों को ही दिवंगत माना गया परंतु वर्तमान समय में 1474 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की संख्या को कोविड-19 के तहत दिवंगत माना गया है। यह प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्ष की जीत है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर उनसे प्राप्त सूचना का हवाला देकर बताया गया है कि कोविड-19 से पूरे प्रदेश में समूह क वर्ग से 01, खंड शिक्षा अधिकारी 06 समूह ग में 1248 ,समूह घ 47 एवं शिक्षा मित्र/अनुदेशक 172 की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। इतना ही नहीं उपरोक्त के अलावा 01अप्रैल से अब तक 812 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की मौत को अन्य कारणों से बताया गया है। सनत कुमार सिंह ने बताया के निर्वाचन ड्यूटी के तहत मृत्यु होने पर रुपए15लाख मुआवजा की व्यवस्था थी जो संगठन के संघर्ष के बूते मा. मुख्यमंत्री जी की पहल पर रुपए 30 लाख कर दिया गया है। संगठन शिक्षकों के हितों के लिए सतत संघर्षरत है, जिससे नव नियुक्त शिक्षकों जो कई माह से वेतन नहीं पा रहे थे उन्हें भी माह मई से वेतन प्राप्त होगा। अभी तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके लिए संगठन द्वारा पहल किया जा रहा है और जल्द ही सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन का भुगतान भी प्राप्त होगा। शिक्षकों से अपील है कि कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बचाव सम्बन्धी सभी जरूरी उपायों को अमल में लाते हुए टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें*।


 

कोरोना त्रासदी के दौर में मृतक शिक्षकों की संख्या को शासन ने स्वीकारा:सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news