Latest Updates|Recent Posts👇

21 April 2021

पेरोल मॉड्यूल से हाजिरी को कैसे लॉक करें और ऑनलाइन प्रपत्र 9 भरें ?

पेरोल मॉड्यूल से हाजिरी को कैसे लॉक करें और ऑनलाइन प्रपत्र 9 भरें ?*

पेरोल मॉड्यूल से हाजिरी को कैसे लॉक करें और ऑनलाइन प्रपत्र 9 भरें ?*

*माह अप्रैल 2021का वेतन पे रोल से भुगतान किया जाना है*
अतः समस्त प्रधानाध्यापक 21-25 अप्रैल के बीच समस्त कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति मानव संपदा के पे रोल पोर्टल पर अपलोड करें।
पूर्व माह की भांति आफलाइन प्रपत्र-9 बीआरसी पर जमा नहीं करना है ।

*पे रोल पर प्रपत्र-9 अपडेट कैसे करें*

सर्वप्रथम मानव संपदा आईडी खोल कर उसमें पेरोल के ऑप्शन पर जाएं। उस ऑप्शन में *"बेसिक एजुकेशन"* को सेलेक्ट करें जिसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे
पहला - *सैलरी स्लिप*
 दूसरा - *अटेंडेंस*
अटेंडेंस को खोलें इसमें आपको फिर दो ऑप्शन मिलेंगे
पहला - *फिल अटेंडेंस*
दूसरा - *लॉक अटेंडेंस*
अब यदि किसी शिक्षक ने कोई भी लीव नहीं ली है तो वह सीधे *"लॉक अटेंडेंस डाटा"* खोलेगा तथा अपना डाटा लॉक कर देगा तथा यदि शिक्षक ने लीव ले रखी है तो वह पहले *"फिल अटेंडेंस"* में जाकर अपनी छुट्टियों का विवरण भरेगा तत्पश्चात *"लॉक अटेंडेंस डाटा"* पर जाकर अपना डाटा लॉक करेगा।
यदि online छुट्टी ली गयी है तो भी वो अपने आप उसमें दिखेगा, उसको भरने की जरूरत नही होती ।
*"फिल अटेंडेंस"* में केवल उस स्थिति में अपडेट करना है जब किन्ही कारणों से ऑनलाइन छुट्टी न हो पाई हो और offline छुट्टी ली गयी हो ।
 आवश्यक सूचना-
*"लॉक अटेंडेंस डेटा"* करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि यदि विद्यालय के किसी शिक्षक ने अवकाश लिया है तो वह अवकाश भरा जा चुका हो उसके बाद ही डाटा लॉक किया जाए |
 एक विद्यालय से कोई एक ही अध्यापक अथवा हेडमास्टर ही सभी कर्मचारियों की उपस्थिति भरकर लॉक करेगा। 


 







पेरोल मॉड्यूल से हाजिरी को कैसे लॉक करें और ऑनलाइन प्रपत्र 9 भरें ? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news