Latest Updates|Recent Posts👇

13 January 2021

(एडेड) डिग्री कालेजों के लिए शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी, निदेशालय कालेजों को सीधे भेजेगा नियुक्ति पत्र

 (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी, निदेशालय कालेजों को सीधे भेजेगा नियुक्ति पत्र

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को आनलाइन काउंसिलिंग का परिणाम जारी करके चयनित अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर दिया। इसी के साथ अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र पुरुष वर्ग तथा अंग्रेजी महिला वर्ग की अतिरिक्त सूची में शामिल चयनित अभ्यर्थियों को भी कालेज आवंटित हो गया। निदेशालय आफलाइन सत्यापित कापी क्षेत्रीय अधिकारियों के जरिये कालेज भेजेगा, उसके बाद चयनितों को नियुक्ति मिल जाएगी।

 


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-47 के तहत 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें 34 विषयों के चयनितों को नियुक्ति दी जा चुकी है, लेकिन शिक्षाशास्त्र में डिग्री विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने पर आयोग ने शिक्षाशास्त्र के 100 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। फिर साक्षात्कार पूरा करके 100 चयनितों व प्रतीक्षा सूची के 25 अभ्यर्थियों का ब्योरा निदेशालय भेजा था। शिक्षाशास्त्र की काउंसिलिंग होने के साथ ही विज्ञापन संख्या 47 की भर्ती पूरी हो गई। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.अमित भारद्वाज का कहना है कि 100 चयनितों में जो अभ्यर्थी पदभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनके स्थान पर बाद में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति दी जाएगी।

(एडेड) डिग्री कालेजों के लिए शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी, निदेशालय कालेजों को सीधे भेजेगा नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news