Latest Updates|Recent Posts👇

28 January 2021

69 हजार सहायकअध्यापक भर्ती मामला: तो क्या फेल अभ्यर्थियों को बना दिया शिक्षक!

 69 हजार सहायकअध्यापक भर्ती मामला: तो क्या फेल अभ्यर्थियों को बना दिया शिक्षक!


कन्नौज : जिले में 10 ऐसे शिक्षकों की शिकायत हुई है, जिन पर तथ्य छिपाकर नौकरी पाने का शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने गलत तथ्य दर्शाकर नियुक्ति पत्र पाया है। इसको लेकर जिले के कुछ अभ्यर्थियों ने डीएम से शिकायत की है। 


 उनका दावा है कि बीटीसी 2013 के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम दिसंबर 2018 को आया था, जिसमें ये सभी फेल हो गए थे। बाद में बैक पेपर देकर परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा  : के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। ऐसे में इन्हें नियुक्ति पत्र मिलना संदेह के घेरे में है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर शिक्षा विभाग से भी शिकायत की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब डीएम राकेश कुमार मिश्र से कार्रवाई को मांग की है। चित्रकूट में हो बुकी कार्रवाई: चित्रकूट में भी ऐसा ही एक मामला समाने आ चुका है। आरोपित के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया था।


 

69 हजार सहायकअध्यापक भर्ती मामला: तो क्या फेल अभ्यर्थियों को बना दिया शिक्षक! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news