Latest Updates|Recent Posts👇

14 December 2020

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई, शिक्षामित्रों को समानता का अधिकार मिले

 उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई, शिक्षामित्रों को समानता का अधिकार मिले


उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक रविवार को सदर बीआरसी में हुई। इसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में अनुपस्थित रहे सात ब्लॉक अध्यक्षों को नोटिस देकर अनुपस्थिति का कारण पूछा गया।


प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि बीस वर्षों से शिक्षामित्र अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके बावजूद शासन लगातार उपेक्षा का रुख बनाए हुए है। शिक्षामित्रों को समानता का अधिकार चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही विद्यालय में एक ही छात्रों शिक्षा देने वाले शिक्षामित्र और शिक्षक के लिए सरकार अलग अलग नीति निर्धारित करती है। यह दोषपूर्ण और अनुचित है।

इसमें शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो प्राथमिक शिक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा। जब पूर्ण शिक्षक का दर्जा नहीं मिल जाता शिक्षामित्र अपनी कोशिशें जारी रखेंगे। बैठक को मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर, जिला प्रभारी विचंडी यादव, बैतालपुर ब्लाक अध्यक्ष बृजभान और ब्लाक सचिव मुकेश सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान जितेंद्र यादव, सत्राजीत शर्मा, शक्ति सिंह, रंजना राय, निधि तिवारी, नीलम गुप्ता, शीला गुप्ता, कुसुम देवी, राजेश कुमार, संजय कुशवाहा, आनंद प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई, शिक्षामित्रों को समानता का अधिकार मिले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news