69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती आरक्षण/MRC मामले की सुनवाई अब अन्य मामलों के साथ 8 को
समस्त अटकलों का अवसान 5 दिसम्बर नियुक्ति पत्र दिवस कल महादेव की कृपा सब पर बनी रहे 💐💐
MRC केस की अगली सम्भावित डेट 8 दिसम्बर
परिषदीय विद्यालयों में हो रही 69000 शिक्षक भर्ती की प्रथम सूची (67867), 1 जून 2020 को जारी की गई थी, जिसमें नियमों को अनदेखा किए जाने का आरोप है. इसी प्रक्रम में MRC पर सुनवाई आज मा. सुप्रीम कोर्ट में होनी थी किन्तु आज सुनवाई नहीं हुई. और अगली डेट 8 दिसंबर की लगी है. यह याचिका सुमित कुमार सिंह & others vs उत्तर प्रदेश सरकार (23386/2020) के नाम से है.


