Latest Updates|Recent Posts👇

18 October 2020

Primary Ka Master: अत्यंत महत्वपूर्ण:- निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश, इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉरवर्ड करने से बचें, नहीं को कार्यवाही निश्चित, देखें ट्रेनिंग को पूर्ण करने हेतु आवश्यक लिंक

 Primary Ka Master: अत्यंत महत्वपूर्ण:- निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश, इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉरवर्ड करने से बचें, नहीं को कार्यवाही निश्चित, देखें ट्रेनिंग को पूर्ण करने हेतु आवश्यक लिंक


अत्यंत महत्वपूर्ण:- निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश



1 - *निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 18 कोर्स होंगे जो 16 अक्टूबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक चलेंगे ।*
2 - *15-15 दिवस की अवधि में तीन-तीन कोर्स आएंगे, जिसे निर्धारित 15 दिवस की अवधि में ही पूर्ण करना अनिवार्य होगा। एक बार जो कोर्स छूट गया उसे निर्धारित 15 दिन के बाद पूरा नहीं कर पाएंगे। अतः निर्धारित समय सीमा में कोर्स अवश्य पूरा करें।*
3 - *सभी 18 कोर्स दीक्षा एप पर आएंगे, जिसकी लिंक जिला प्रोग्रामर के माध्यम से बीआरसीसी, फिर ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर के माध्यम से जन शिक्षक तथा जन शिक्षक के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक को भेजी जाएगी। इन कोर्स की लिंक डिजिलेप ग्रुप के माध्यम से भी प्राप्त होगी ।*
4 - *प्रत्येक कोर्स की अवधि 3 से 4 घण्टे की होगी अतः समय प्रबंधन कर पूर्ण करें।*
5 - *5 या 6 कोर्स पेडोगोजी से संबंधित हैं,बाकी सामान्य विषयों पर रहेंगे। जो इस प्रकार से हैं:-*
1. जेनेरिक विषय - 3
2. शैक्षणिक रणनीतियां - 3
3. विशिष्ट शिक्षा शास्त्र - 6
4. स्कूल नेतृत्व - 6
6 - *कोर्स करते समय आप एक डायरी तैयार कर लें और हर कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु भी नोट करते जाएँ।*
7- *यह अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक कोर्स से क्या सीखा, उसे अपने बच्चों और कक्षा तक कैसे ले जाएंगे?*
8 - *प्रत्येक कोर्स के बाद एक पोस्ट टेस्ट आयोजित होगा और सभी 18 कोर्स करने के पश्चात जनवरी 2021में आनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट आयोजित होगा जिसमें 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है। ऑनलाइन कंपीटेंसी टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले को ही "निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र" एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा।*
9 - *कोर्स करने से जो भी ज्ञान या कौशल आप प्राप्त करेंगे, उनका प्रयोग कक्षाओं में करने से ही लर्निंग आउट कम्स प्राप्त होंगे ।*
10 - *सभी 18 कोर्स पूर्ण होने के बाद इनकी एंट्री ई-सर्विस बुक में होगी।*
11- *जो लोग वीडियो फारवर्ड कर कोर्स निर्धारित समय के पूर्व कर लेते हैं, ऐसे शिक्षकों की संख्या 6 से 10 प्रतिशत है और अगर निष्ठा कोर्स में भी ऐसा किया जाता है तो उन शिक्षकों पर कार्यवाही होगी। ऐसे जिले रीवा, धार, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी इत्यादि हैं। अन्य जिले भी समीक्षा करें।*
12 - *कोर्स पूरा करने में जो डाटा कन्ज्यूम होगा उसके लिए प्रत्येक शिक्षक के खाते में 1000 रुपया 10 से 15 दिन में जमा हो जाएगा ।*
13 - *भविष्य में इन 18 कोर्स करने की समीक्षा की जायेगी व इनके परिणाम के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। अतः इसे गंभीरता से लें।*
14- *यह कोर्स जिले में पदस्थ सभी मॉनिटरकर्ता अधिकारी व कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।*
15- *जिले में डाइट प्राचार्य इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा तकनीकी नोडल अधिकारी प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र रहेंगे। इसी प्रकार , ब्लॉक में BRCC और जनशिक्षा केंद्र पर जनशिक्षक नोडल अधिकारी रहेंगे ।*
16 - *कोर्स से सम्बंधित कोई भी परेशानी आने पर आप इनमें से किसी भी नोडल अधिकारी अथवा ब्लॉक के MIS कोआर्डिनेटर से सम्पर्क कर लेवें, जो विकासखंड के तकनीकी नोडल अधिकारी हैं। इसके लिए आपको एक ई मेल आईडी भी प्राप्त होगी जिस पर आप अपनी समस्या भेज सकते हैं।*
*अत: आप सभी से अनुरोध है, कि आप इन 18 कोर्स को समय पर पूर्ण करें व इनसे सीखें और अपनी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया में इनका उपयोग करें।*
*धन्यवाद*
👉Online Nishtha Training: निष्ठा ऑनलाइन ट्रेनिंग हेतु आवश्क लिंक व जानकारी, देखें


Primary Ka Master: अत्यंत महत्वपूर्ण:- निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश, इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉरवर्ड करने से बचें, नहीं को कार्यवाही निश्चित, देखें ट्रेनिंग को पूर्ण करने हेतु आवश्यक लिंक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news