Latest Updates|Recent Posts👇

06 October 2020

PRIMARY KA MASTER: अति महत्वपूर्ण:- आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित SPO की राज्य गुणवत्ता समूह (कोर टीम) द्वारा अब तक विकसित 50 वीडियो की लिंक पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक

PRIMARY KA MASTER: अति महत्वपूर्ण:- आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित SPO की राज्य गुणवत्ता समूह (कोर टीम) द्वारा अब तक विकसित 50 वीडियो की लिंक पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक


राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित तीनों हस्तपुस्तिकाओं (आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह) पर आधारित SPO की राज्य गुणवत्ता समूह (कोर टीम) द्वारा विकसित अब तक 40 वीडियो प्रेषित किये जा चुके हैं। तत्क्रम में उक्त हस्तपुस्तिकाओं पर आधारित निम्नवत 10 नए वीडियो के साथ कुल 50 वीडियो प्रेषित किये जा रहे हैं।

1. शिक्षक डायरी
2. सक्रिय कक्षा के संकेतक
3. शिक्षण योजना क्या, क्यों और कैसे ?
4. विज्ञान क्या, क्यों और कैसे ?
5. ध्यानाकषर्ण शिविर का आयोजन
6. प्रभावी शिक्षण (क्या करें ? क्या न करें ?)
7. प्रभावी शिक्षण की सीढ़ी : भाग-3
8. शैक्षिक नेतृत्व
9. प्रेरणा तालिकाओं का विश्लेषण
10. कक्षा 1-2 में गणित विषय का प्रभावी शिक्षण कैसे ?

मुद्रण उपरांत तीनों हस्तपुस्तिकाएँ (आधारशिला, ध्यानाकषर्ण एवं शिक्षण संग्रह) शिक्षकों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
अतः हस्तपुस्तिकाओं का अध्ययन करते हुए संलग्न 50 शैक्षणिक वीडियो को बार-बार देखें एवं दिए गए शिक्षण तकनीकी को आत्मसात करें तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु उक्त तकनीकी का इस्तेमाल करें।

संलग्न वीडियो को बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों तक पहुंच एवं सभी शिक्षक इसे देखें यह सुनिश्चित करें।

नोट- पूर्व में प्रेषित 40 शैक्षणिक वीडियो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जा चुकें है, संलग्न वीडियो भी अविलम्ब प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

संलग्न-50 शैक्षणिक वीडियो।

आज्ञा से,

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

👉 50 वीडियो की लिंक फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

PRIMARY KA MASTER: अति महत्वपूर्ण:- आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित SPO की राज्य गुणवत्ता समूह (कोर टीम) द्वारा अब तक विकसित 50 वीडियो की लिंक पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news